• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Kerala Government, Cull Stray dog
Written By

सनी लियोन को लोगों की बजाय 'कुत्तों' की परवाह!

सनी लियोन
सनी लियोन इसलिए नाराज हैं क्योंकि केरल सरकार के निर्णय के बाद गलियों के कुत्तों को मारा जा रहा है। एक अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बेहूदा है। हम 2015 में रहते हैं और ऐसा कदम इस जमाने में उठाना गलत है। 
गौरतलब है कि केरल में स्ट्रीट डॉग्स द्वारा इंसान पर हमले करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसे देख सरकार ने यह कदम उठाया है। सनी लियोन के मुताबिक यह गलत कदम है। दूसरी कई सेलिब्रिटीज़ ने भी इसे गलत बताया है। 
 
इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। वे सेलिब्रिटीज़ से पूछ रहे हैं कि उन्हें लोगों की बजाय कु्त्तों से हमदर्दी क्यों है?