शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone Hardik Patel Madhuri Dixit
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जून 2018 (21:14 IST)

नर्गिस, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्री हैं सनी लियोन : हार्दिक पटेल

नर्गिस, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्री हैं सनी लियोन : हार्दिक पटेल - Sunny Leone Hardik Patel Madhuri Dixit
इंदौर। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का मानना है कि पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर उसी नजरिए से देखा जाना चाहिए, जिस​ निगाह से न​र्गिस, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित सरीखी मशहूर अभिनेत्रियों को देखा जाता है।

पटेल ने कहा कि अगर हम सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर उसी नजरिए से देखें, जिस तरह हम न​र्गिस, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को देखते हैं, तो इसमें भला दिक्कत क्या है? हमें सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर गलत नजर से क्यों देखना चाहिए? उन्होंने कहा कि अगर हमारी सोच ऐसी है कि हम अब भी सनी लियोनी को उनकी पुरानी छवि के अनुसार ही देखना चाहते हैं, तो यह देश कभी नहीं बदल सकता।

24 वर्षीय नेता ने कहा कि बॉलीवुड में कदम रख चुकीं पूर्व पोर्न स्टार भी चाहती हैं कि बतौर फिल्म अभिनेत्री उन्हें पूरा सम्मान मिले। भाजपा को 'सत्ता की लालची पार्टी' करार देते हुए पटेल ने यह आशंका भी जाहिर की कि अगर नरेंद्र मोदी वर्ष 2019 के आम चुनावों में दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं, तो इसके बाद देश में चुनाव कभी नहीं होंगे।

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इस आशंका के पीछे क्या आधार है, तो उन्होंने जवाब दिया कि जिस तरह कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद राज्यपाल ने कांग्रेस और जेडीएस के बहुमत वाले गठबंधन से पहले भाजपा विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का मौका दिया, इससे लगता है कि देश में संविधान खत्म करने की तैयारी की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोगों की परवाह नहीं करती हैं ट्विंकल खन्ना