रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanju, Karishma Tanna, Madhuri Dixit
Written By

संजू में माधुरी का रोल निभाने वाली करिश्मा तन्ना क्यों नहीं कर रही हैं फिल्म का प्रचार

संजू में माधुरी का रोल निभाने वाली करिश्मा तन्ना क्यों नहीं कर रही हैं फिल्म का प्रचार - Sanju, Karishma Tanna, Madhuri Dixit
संजू में कई कलाकार हैं, जिनमें से एक करिश्मा तन्ना भी हैं जो छोटे परदे पर काफी लोकप्रिय हैं और इन दिनों नागिन के सीज़न 3 में नजर आ रही हैं। संजू में उन्होंने माधुरी दीक्षित वाला किरदार निभाया है। 
 
गौरतलब है कि एक समय संजय दत्त और माधुरी दीक्षित बेहद नजदीक थे। इसके पहले कि वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते, संजय दत्त अवैध हथियार रखने के मामले में फंस गए और माधुरी ने उनसे दूरियां बना ली। 
 
पहले यह कहा गया था कि 'संजू' में माधुरी दीक्षित वाला हिस्सा नहीं होगा, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने उतना हिस्सा ही रखने का फैसला लिया जिस पर कोई विवाद न हो और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। 
 
संजू के ट्रेलर और पोस्टर्स में जब करिश्मा नजर नहीं आईं तो कहा जाने लगा कि माधुरी दीक्षित वाला पूरा हिस्सा हटा दिया गया है, यानी कि करिश्मा के रोल पर कैंची चल गई है। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्र इस बात से इनकार करते हैं। उनका कहना है कि करिश्मा फिल्म का हिस्सा हैं और उनका रोल भी फिल्म में नजर आएगा। दरअसल फिल्म के निर्माता नहीं चाहते कि रिलीज के पहले किसी तरह का विवाद हो इसलिए करिश्मा के रोल और लुक के बारे में बात नहीं की जा रही है। 
 
यही कारण है कि करिश्मा न ट्रेलर में नजर आईं और न ट्रेलर लांचिंग के दौरान। करिश्मा को कह दिया है कि वे अपने रोल के बारे में कहीं भी कोई चर्चा नहीं करे, इसलिए करिश्मा से संजू के बारे में सवाल किया जाता है तो वे टाल देती हैं। 
 
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, बोमन ईरानी, दीया मिर्जा जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 29 जून को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
सुहाना खान का ब्रिटिश अवतार, ऑल ब्लैक में लग रही एकदम रॉयल