• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Bollywood
Written By

सनी लियोन किसके साथ फंसी लिफ्ट में!

Sunny Leone
सनी लियोन लिफ्ट में हो और लिफ्ट फंस जाए। सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो। इसके पहले की आप कल्पना के घोड़े दौड़ाने लग जाएं तो बता दें कि सनी सचमुच में लिफ्ट में फंस गई थीं और उनके साथ थे पति डेनियल वेबर। सनी के साथ ऐसी घटना हाल ही में घटी जब वे एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची। लिफ्ट बीच में अटक गईं और देर तक नहीं चली तब टेक्नीशियन को बुलाया गया। आखिरकार कुछ मिनटों में लिफ्ट ठीक हुईं और सनी मुस्कुराते हुए बाहर आईं। साथ में डेनियल थे इसलिए उनको डर बिलकुल नहीं लगा।