Gadar 2 की box office पर धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन OMG 2 से Sunny Deol की movie निकली आगे
Gadar 2 Box Office Report: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई थी उसे देख अंदाजा हो ही गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग लेगी। सुबह के शो से ही हाउसफुल के बोर्ड कई मल्टीप्लेक्स में नजर आए। खासतौर से उत्तर भारत में फिल्म ने जोरदार शुरुआत ली है। सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म को लेकर खूब क्रेज है और दोपहर के शो में वहां भी भीड़ नजर आ रही है।
उत्तर भारत के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में खासी भीड़ है। छोटे शहर और कस्बों में भी लंबे समय बाद इस तरह की दीवानगी नजर आई है।
फिल्म के रात के शो में भी भारी भीड़ की उम्मीद है। जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की है उसे देख लग रहा है कि यह मूवी पहले दिन आसानी से 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी। संभव है कि आंकड़ा और भी बड़ा हो।
सनी देओल की किसी फिल्म को पिछले 15 साल में ऐसी ओपनिंग नहीं मिली है। गदर ब्रैंड होने के कारण दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े हैं। पहले वीकेंड में सनी की गदर 2 को अच्छे दर्शक मिलेंगे, इसके बाद फिल्म की क्वालिटी पर चलना या न चलना निर्भर है।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 वर्ष 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास रच दिया था। सनी को तारा सिंह के रूप में बेहद पसंद किया गया था।
गदर 2 के सामने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हुई है। इस फिल्म के कलेक्शन गदर 2 की तुलना में एक चौथाई है। फिल्म का विवादास्पद होना और ए सर्टिफिकेट होना, इसकी ओपनिंग में रुकावट बन गया है। बहरहाल इस फिल्म का कंटेंट मजबूत है और ये आने वाले दिनों में अपनी जगह बना सकती है, लेकिन पहले दिन तो यह गदर 2 की तुलना में बेहद पिछड़ गई है।