• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bobby Deol, Poshter Boyz, Shreyas Talpade
Written By

सनी और बॉबी करेंगे 'पोश्टर बॉयज़' का रीमेक

सनी देओल
श्रेयस तलपदे ने 'पोश्टर बॉयज़' नामक मराठी फिल्म ‍बनाई थी जिसे आम दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों ने भी पसंद किया था। अब इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनने जा रहा है जिसे श्रेयस खुद बनाएंगे। 
 
श्रेयस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब सनी देओल ने इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया। साथ में बॉबी देओल भी राजी हो गए। एक और हीरो की तलाश जारी है। 
पोश्टर बॉयज़ तीन ऐसे लोगों की कहानी है जब वे खुद को एक ऐसे पोस्टर पर पाते हैं जो पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। 
 
सनी और बॉबी इसके पहले 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2' में साथ काम कर चुके हैं।