मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood turns tailor says no guarantee you could get knickers stitched instead of a pant
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (13:40 IST)

सोनू सूद बने दर्जी, वीडियो शेयर कर बोले- पैंट की जगह निकर बन जाए इसकी गारंटी नहीं

सोनू सूद बने दर्जी, वीडियो शेयर कर बोले- पैंट की जगह निकर बन जाए इसकी गारंटी नहीं - sonu sood turns tailor says no guarantee you could get knickers stitched instead of a pant
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरुरतमदों की लगातार मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस नेक काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब सोनू सूद का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

 
वीडियो में सोनू सूद दर्जी बन सिलाई करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद का यह नया अंदाज देखने लायक है। वह प्रोफेशनल टेलर की तरह मशीन पर कपड़े की सिलाई करते दिख रहे हैं। 
 
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते सोनू सूद ने लिखा, 'सोनू सूद टेलर शॉप। यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह अगर निकर बन जाए इसकी हमारी गारंटी नहीं है।'
 
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह वीडियो ट्रेंड कर चुका है। हर कोई सोनू का ये नया टैलेंड देख इंप्रेस रह गया है। वैसे वीडियो को देख लग रहा है कि सोनू ने किसी दुकानदार को बड़ा सरप्राइट दिया है। वे अचानक से किसी टेलर की दुकान पर पहुंच गए और वहां इस अंदाज में काम करने लगे।
 
हाल ही में बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया। इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले बीएमसी ने उन्हें बीते साल नोटिस भेजा था, जिसके खिलाफ एक्टर ने हाई कोर्ट का रुख किया था। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स, बनाया प्याज का अचार, वीडियो वायरल