शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. singer asha bhosle launch her youtube channel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मई 2020 (13:04 IST)

आशा भोसले ने किया यूट्यूब पर डेब्यू, श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज किया पहला गाना

आशा भोसले ने किया यूट्यूब पर डेब्यू, श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज किया पहला गाना - singer asha bhosle launch her youtube channel
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में फिल्मी हस्तियां सोशल मीडिया पर काफी एक्यिव दिख रही हैं। लोगों तक अपनी सुरीली आवाज पहुचाने के लिए मशहुर सिंगर आशा भोसले ने भी अब यूट्यूब पर डेब्यू कर लिया है। उन्होंने आशा भोसले ऑफिशियल नाम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है।

 
आशा भोसले ने अपने चैनल पर पहला गाना 13 मई को श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज किया। आशा भोसले ने बताया कि वो अपना यूट्यूब चैनल लांच करने जा रही हैं, जिस पर 'मैं हूं' गाना रिलीज किया गया है। इसके बाद मैं यहां रेगुलर वीडियो पोस्ट करूंगी। आप सभी इसे सबस्क्राइब करें। 
 
फैंस ने यूट्यूब पर आते ही आशा भोसले पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर आशा भोसले ने कहा, लॉकडाउन के कारण घर में रहते हुए मैंने बच्चों को नेट पर काम करते हुए देखा। यह सब मेरे लिए नया था। उनके जरिए ही मैंने इसके बारे में जानने की कोशिश की और पाया कि यह तो एक बड़ा संसार है और यहां होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, इसके बाद मैंने यूट्यूब पर आने का निर्णय लिया। यहां मैं अपने 86 साल की उम्र के दौरान जो भी सीखा है, उसे लोगों के साथ शेयर करूंगी। कुछ गानों के जरिए लोगों का मनोरंजन भी होगा। ऐसे में यह सुखद यात्रा साबित हो, यही कामना है। मेरे लिए यह भी एक नया पड़ाव है।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में सारा अली खान को याद आईं अपनी बचपन की सहेलियां, शेयर की क्यूट तस्वीरें