शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anil kapoor remembering rishi kapoor shared photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मई 2020 (10:37 IST)

अनिल कपूर को आई ऋषि कपूर की याद, इस खास पल की थ्रोबैक तस्वीर की साझा

Anil Kapoor
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। स्टार्स ऋषि कपूर के साथ जुड़ी अपनी यादों को भुला नहीं पा रहे है। एक बार फिर से अनिल कपूर ने अपने अजीजी दोस्त ऋषि कपूर को याद किया है।

 
ऋषि कपूर, अनिल कपूर के लिए सिर्फ इंडस्ट्री में सहयोगी नही बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। पुराने समय को याद करते हुए, अनिल कपूर ने 2007 की फिल्म 'सांवरिया' की लॉन्च पार्टी की तस्वीरें साझा की। 
 
तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, जेम्स को याद कर रहा हूं.. नीतू और ऋषि के साथ सोनम और रणबीर के करियर की लॉन्च पार्टी को साझा करना, मेरे जीवन की सबसे सुखद यादों में से एक है। 
 
बता दें कि अनिल ऋषि कपूर को मजाकिया अंदाज में जेम्स कहकर पुकारते थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह हॉलीवुड अभिनेता जेम्स डीन की तरह डासिंग करते थे।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में घर का यह काम कर रहे शाहिद कपूर, बोले- ये डिपार्टमेंट मेरा