रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shirodkar tests postive for covid 19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (11:22 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर

कोरोनावायरस की चपेट में आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर - shilpa shirodkar tests postive for covid 19
मनोरंजन जगत में इन दिनों कोरोनावायरस जमकर कहर ढ़ा रहा है। कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।

 
शिल्पा शिरोडकर, हम, आंखें और खुदा गवाह जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
 
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वह चार दिन पहले संक्रमित पाई गईं थी। उन्होंने लिखा, चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।
 
शिल्पा शिरोडकर, कोविड-19 रोधी टीका सबसे पहले लगवाने वाली भारतीय हस्तियों में शामिल थीं। वह अपने परिवार के साथ दुबई में रहती हैं और इस साल जनवरी में उन्होंने चीन का 'सिनोफार्म' टीका लगवाया था।
 
उन्होंने लिखा, आप सभी सुरक्षित रहें, टीका लगवाएं और नियमों का पालन करें.. आपकी सरकार को पता है कि आपके लिए क्या बेहतर है।
ये भी पढ़ें
डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में शुरू हुई 'रेस टू फिनाले'