• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dance reality show indias best dancer 2 begins its race to finale
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (11:39 IST)

डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में शुरू हुई 'रेस टू फिनाले'

डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में शुरू हुई 'रेस टू फिनाले' - dance reality show indias best dancer 2 begins its race to finale
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आगामी वीकेंड के एपिसोड्स अपने फैंस और दर्शकों के लिए एक विजुअल डिलाइट साबित होंगे। इस शनिवार के एपिसोड में शुरू होगी फाइनल की रेस यानी 'रेस टू फिनाले'।

 
टॉप 8 कंटेस्टेंट्स कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रविवार के मोहल्ला स्पेशल एपिसोड में देश को इस सीजन के बेस्ट 5 कंटेंस्टेंट्स मिलेंगे, जो इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतने और इस सीज़न का 'बेस्ट का नेक्स्ट अवतार' बनने के लिए जमकर डांस करेंगे।
 
इस वीकेंड के एपिसोड्स में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे, बल्कि इस शो में अब तक के अपने यादगार सफर के बारे में भी खुलकर चर्चा करेंगे। इस दौरान कंटेस्टेंट ज़मरूद की शानदार प्रतिभा सामने आएगी, साथ ही रक्तिम की प्रेम कहानी भी उजागर होगी।
 
सौम्या के पिता अपनी बेटी को 'इंडियाज़ बेस्ट डॉटर' (बेटी) बताएंगे और अपनी बेटी और जज टेरेंस लुइस के साथ 'झिंगाट' गाने पर भी झूमेंगे। कुल मिलाकर, ये दोनों एपिसोड्स दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
क्या 'तारक मेहता' को अलविदा कहने जा रहे जेठालाल? दिलीप जोशी ने कही यह बात