शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali shah series human trailer is out
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (17:59 IST)

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'ह्यूमन' के ट्रेलर को दर्शकों और मशहूर हस्तियों से मिल रही वाहवाही

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'ह्यूमन' के ट्रेलर को दर्शकों और मशहूर हस्तियों से मिल रही वाहवाही - shefali shah series human trailer is out
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने आगामी हॉटस्टार स्पेशल 'ह्यूमन' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जो भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है। सस्पेंस थ्रिलर, ह्यूमन, दवाइयों की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर की मनोरंजक कहानी के साथ लोगों पर इसके प्रभाव के अप्रत्याशित रहस्यों को उजागर करती है।

 
विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह द्वारा निर्देशित, डिज़नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल सीरीज़ को मोज़ेज़ सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है। श्रृंखला में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे के साथ-साथ तारकीय कलाकारों की टोली शामिल हैं। 
 
ट्रेलर और इस रिवेटिंग सीरीज के कांसेप्ट को हर तरफ से सराहना मिल रही है। विक्की कौशल, श्वेता बच्चन, महीप कपूर, गुनीत मोंगा, भवन पांडे, नीलम कोठारी इत्यादि हस्तियों ने आगामी वेब श्रृंखला के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 
 
उन्होंने आगामी शो को देखने के लिए अपनी उत्सुकता साझा करते हुए इसकी प्रशंसा की है। दूसरी ओर, जनता द्वारा श्रृंखला से शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के लुक और गलिम्प्स की सरहाना की जा रही है।
 
काल्पनिक श्रृंखला एक मनोरंजक कहानी में वित्तीय लाभ के लिए तेजी से ट्रैक किए गए ड्रग परीक्षणों के कारण को दर्शाती है जिसमें लालच में खोई निर्दोष जिंदगियां शामिल हैं। मानव जीवन के मूल्य, मेडिकल मालप्रैक्टिस, क्लास डिवाइड और एक तेज-तर्रार चिकित्सा विज्ञान के प्रभाव जैसे सम्मोहक विषयों को छूते हुए, ह्यूमन सत्ता संघर्ष, गुप्त अतीत, ट्रॉमा और हत्याओं की एक सम्मोहक कहानी में पैसा बनाने के लालच को सामने लाता है। यह सीरीज 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
गोवा में घूमने लायक 5 खास जगहें