बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shankar to direct Hrithik Roshan in Sci-fi thriller
Written By

रितिक रोशन कर सकते हैं इस जबरदस्त निर्देशक की करोड़ों रुपये की फिल्म

बड़े बजट की होगी फिल्म, एक्शन और थ्रिल से भरपूर

रितिक रोशन कर सकते हैं इस जबरदस्त निर्देशक की करोड़ों रुपये की फिल्म - Shankar to direct Hrithik Roshan in Sci-fi thriller
रितिक रोशन से उनके फैंस को शिकायत रहती है कि वे बहुत कम फिल्में करते हैं। लगभग दो साल से वे बड़ी स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कुछ फिल्में चुनने में भी गलती की। उनकी पिछली कुछ फिल्में उनके स्टारडम से मेल नहीं खाती। रितिक की अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'सुपर 30' है। वे एक फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ कर रहे हैं और कृष 4 के तो केवल किस्से ही सुनने को मिल रहे हैं। 
 
इसी बीच एक खबर आई है जो रितिक के फैंस को खुश कर सकती हैं। सुनने में आया है कि दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक शंकर अपनी फिल्म के लिए रितिक को साइन करना चाहते हैं। शंकर एक बड़े बजट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं। लार्जर देन लाइफ हीरो की इस फिल्म के लिए उनका मानना है कि रितिक से बेहतर कोई एक्टर नहीं हो सकता। 
 
शंकर इस समय इंडियन 2 में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद वे रितिक के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। शंकर ने हाल ही में '2.0' बनाई थी जिसका हिंदी वर्जन सुपरहिट रहा। शंकर अब रितिक के साथ धमाका करना चाहते हैं। फिल्म से जुड़ सूत्र बताते हैं कि शंकर का मानना है कि रितिक अपने लुक्स, फिजिक और करिश्मे के कारण इस रोल के लिए बिलकुल फिट बैठेंगे। 
 
रितिक को एप्रोच किया गया है और बात चल रही है। रितिक को भी आइडिया दमदार लगा है। बात फीस को लेकर चल रही है। यदि रितिक मान जाते हैं तो सारी बातें तय होंगी और इसके बाद फिल्म बनाने की घोषणा की जाएगी।  
ये भी पढ़ें
गोविंदा पर फूटा कादर खान के बेटे का गुस्सा, कहा कितनी बार लगाया फोन?