शाहरुख-रोहित... फिर धमाके की तैयारी
चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता के साथ शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की दोस्ती मजबूत हो गई, लेकिन कहा गया कि 'दिलवाले' के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के कारण दोनों के संबंध में दरार आ गई। कुछ ने तो झगड़ा तक करवा दिया। रोहित ने स्पष्ट किया है कि शाहरुख और उनके बीच अच्छे संबंध है और फिल्मों के प्रदर्शन का असर उनकी दोस्ती पर नहीं होता है।
रोहित के अनुसार वे भविष्य में शाहरुख के साथ फिल्म जरूर करेंगे। फिलहाल वे 'गोलमाल 4' में व्यस्त हैं और शाहरुख, इम्तियाज वाली फिल्म में।
रोहित ने इससे इनकार किया कि वे शाहरुख को लेकर 'थेरी' का हिंदी रीमेक बनाने वाले थे। रोहित के मुताबिक वे शाहरुख के साथ जल्दी ही फिल्म करेंगे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। समय आने पर घोषणा की जाएगी।