एक गाना... चार प्रेमी और आलिया भट्ट
डियर जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इस पिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदी, कुणाल कपूर और अली ज़फर भी हैं। ये चारों आलिया को जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर मिलते हैं।
आदित्य इसमें फर्नीचर डील बने हैं, अली ज़फर रॉकस्टार, कुणाल कपूर फिल्म निर्माता तो अंगद बेदी रेस्तरां के मालिक बने हैं। ये चारों आलिया के साथ एक ही गाने में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान भी हैं जिनका फिल्म में आधे घंटे का रोल है।
गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस वर्ष के अंत में रिलीज होगी।