मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Trailer, Bollywood
Written By

सलमान की ट्यूबलाइट को लेकर 'ठंडा' माहौल

सलमान की ट्यूबलाइट को लेकर 'ठंडा' माहौल - Salman Khan, Tubelight, Trailer, Bollywood
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को प्रदर्शित होने में ज्यादा समय बाकी नहीं है, लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों में वैसा उत्साह नजर नहीं आया है जैसा कि 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' के समय नजर आया था। फिल्म का टीज़र खास पसंद नहीं किया गया। टीज़र की तुलना में ट्रेलर जरूर अच्छा लगा, लेकिन यह भी ऐसा नहीं है जो सबको पसंद आए। 
 
फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज किए गए हैं, लेकिन गाने भी अभी तक बहुत लोकप्रिय नहीं हुए हैं। फिल्म में नामी हीरोइन का अभाव भी महसूस किया जा रहा है। फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन ट्रेलर बहुत 'ठंडा' है। ट्रेलर में थोड़ी कहानी की झलक दिखाई गई है जो 'बजरंगी भाईजान' जैसी ही लगती है। साथ ही सलमान को दिमाग से थोड़ा कमजोर (ऐसा शख्स जिसे बात देर से समझ आती है) दिखाया गया है और यह बात भी दर्शकों को कम पसंद आई है। 
 
'ट्यूबलाइट' में कंटेंट मजबूत है और बॉलीवुड फॉर्मूलों से यह फिल्म दूर है। इस तरह की फिल्मों का माहौल रिलीज के बाद बनता है। वैसे सलमान और ईद का कॉम्बिनेशन हमेशा दमदार रहा है। इसे देख कहा जा सकता है कि भले ही 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर खास पसंद न आ रहा हो, लेकिन फिल्म जोरदार ओपनिंग जरूर करेगी क्योंकि दर्शकों को सलमान-कबीर पर भरोसा है। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली के बाद प्रभाष और राजामौली की नई फिल्म की प्लानिंग