• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, SS Rajamouli, Karan Johar, Baahubali
Written By

बाहुबली के बाद प्रभाष और राजामौली की नई फिल्म की प्लानिंग

बाहुबली के बाद प्रभाष और राजामौली की नई फिल्म की प्लानिंग - Prabhas, SS Rajamouli, Karan Johar, Baahubali
बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी के बाद एक बार फिर प्रभाष और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इस तरह की खबरों से फिल्म जगत में हलचल है क्योंकि ये दोनों मिल कर और बड़ा धमाका करेंगे। यूएस में छुट्टियां मना कर लौटे प्रभाष ने आते ही राजामौली से मुलाकात की और स्क्रिप्ट पर बात की। यह हिंदी और तेलुगु में बनेगी, हालांकि इस बारे में दोनों ने कुछ नहीं बताया है। 
 
बॉलीवुड में करण जौहर करेंगे लांच 
चर्चा है कि प्रभाष को हिंदी फिल्मों में करण जौहर लांच कर सकते हैं। करण चाहते हैं कि प्रभाष को लेकर राजामौली ही हिंदी में फिल्म बनाएं। सब कुछ फाइनल होते ही राजामौली स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। 
 
150 करोड़ रुपये का साहो 
प्रभाष को लेकर अब भव्य बजट की फिल्में बन रही हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम है 'साहो' और इसका बजट 150 करोड़ रुपये है। इसे तेलुगु निर्देशक सुजीत बनाएंगे। वे रन राजा रन जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। अभी हीरोइन फाइनल नहीं हुई है, लेकिन पूजा हेगड़े और अनुष्का शेट्टी के नाम पर विचार चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
पर्यटकों पर जादू करती है बर्फीले रेगिस्तान लद्दाख की ठंडक..!