मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan to construct 19 floor sea facing hotel in mumbai
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2023 (11:58 IST)

मुंबई में 19 मंजिला होटल बनाएंगे सलमान खान, दिखेगा समंदर का खूबसूरत नजारा!

मुंबई में 19 मंजिला होटल बनाएंगे सलमान खान, दिखेगा समंदर का खूबसूरत नजारा!| salman khan to construct 19 floor sea facing hotel in mumbai
Salman Khan Hotel: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड स्थित एक प्लॉट पर होटल का निर्माण करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। 

 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने बांद्रा में कार्टर रोड पर एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। पहले उनका यहां पर घर बनाने का मन था लेकिन अब उन्होंने प्लान चेंज कर दिया है। सलमान अब यहां 19 मंजिला एक होटल बनाने वाले हैं। बीएमसी ने इस बिल्डिंग के प्लान को मंजूरी भी दे दी है। 
 
बताया जा रहा है कि सलमान खान के इस होटल से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखाई देगा। इस प्लॉट में पहले एक स्टारलेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी थी, जहां खान परिवार के अपार्टमेंट्स थे। ये प्लॉट सलमान खान की मां सलमा खान के नाम पर है। 
 
बीएमसी के सामने रखे गए प्रस्ताव के अनुसार 3 लेवल तक बेसमेंट पर्किंग होगी। बिल्डिंग में फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर कैफे और रेस्तरां होगा। वहीं तीसरे फ्लोर पर जिम और स्विमिंग पूल होगा। चौथे फ्लोर को सर्विस फ्लोर के रूप में बनाया जाएगा। बिल्डिंग का पांचवां और छठवां फ्लोर कन्वेंशन सेंटर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। बिल्डिंग के प्लान में होटल के लिए सातवीं से 19वीं मंजिल रखी गई है।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह टाइगर वर्सेज पठान में शाहरुख खान के साथ पर्दे पर धमाका करेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
The Kerala Story से बैन हटने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कोलकाता में आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस