बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kerala story makers held a press conference in Kolkata after removed the ban
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2023 (12:17 IST)

The Kerala Story से बैन हटने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कोलकाता में आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस

The Kerala Story से बैन हटने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कोलकाता में आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस | the kerala story makers held a press conference in Kolkata after removed the ban
The Kerala Story : अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कलेक्शन कर रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तेलंगाना राज्य में फिल्म पर लगे बैन को हटा दिया है। इसके बाद 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं ने फिल्म का प्रचार करने और बंगाल में कुछ लोगों द्वारा भ्रमित किए गए सवालों के जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। 

 
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा भी मौजूद नजर आए और मीडिया को संबोधित किया, जबकि फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह वर्चुअली इस इवेंट का हिस्सा बनें और टीवी स्क्रीन पर मीडिया को लाइव जवाब दिया। उन्होंने भी मीडिया को संबोधित किया और बहुत सारे सवालों का समझदारी से जवाब दिया।
 
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्माताओं ने मीडिया को एक वीडियो क्लिप भी दिखाया जिसमें रियल विक्टिम्स ने फिल्म की कहानी के बारे में बात की, जहां उन्होंने उल्लेख किया कि यह बिल्कुल सच है और 32000 से अधिक महिलाएं लापता हो गई हैं।
 
विपुल अमृतलाल शाह की 'द केरल स्टोरी' ने विश्व स्तर पर दर्शकों के दिलों और आत्माओं को प्रभावित किया है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी होती नहीं दिख रही है। इस फिल्म को कम बजट में तैयार किया गया है। यह फिल्म एक धर्मांतरित महिला के जीवन की कहानी है, जिसे आईएसआईएस आतंकवादी में परिवर्तित करने और सीरिया ले जाने से पहले धार्मिक मोहराओं द्वारा गुमराह किया गया था और उसका शोषण किया गया था।
 
'द केरल स्टोरी' का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहीं अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की भी अहम भूमिका हैं। 
 
द केरल स्टोरी को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंकरोल किया गया है, जिसकी स्थापना विपुल अमृतलाल शाह ने की हैं, जो फिल्म के निर्माता, क्रिएटिव डायरेक्टर और सह-लेखक हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया हैं और ये आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'ये है चाहतें' के 1000 एपिसोड हुए पूरे, एकता कपूर ने जाहिर की खुशी