गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abdu rozik reveals why his scenes were removed from kisi ka bhai kisi ki jaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2023 (10:44 IST)

'किसी का भाई किसी की जान' से क्यों कटा अब्दू रोजिक का सीन? सिंगर ने किया खुलासा

'किसी का भाई किसी की जान' से क्यों कटा अब्दू रोजिक का सीन? सिंगर ने किया खुलासा | abdu rozik reveals why his scenes were removed from kisi ka bhai kisi ki jaan
abdu rozik : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से शहनाज गिल और पलक तिवारी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म से 'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे। सलमान खान ने खुद फिल्म में अब्दू रोजिक के होने की बात कही थी। हालांकि फिल्म में अब्दू नजर नहीं आए।

 
अब्दू रोजिक 'किसी का भाई किसी की जान' में एक गैंगस्टर छोटा भाईजान नाम का रोल कर रहे थे। उन्होंने फिल्म का सीन भी शूट किया था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अब्दू ने बताया, मैंने फिल्म के लिए शूट किया था लेकिन कुछ सीन ऐसे थे जो उम्मीद के मुताबिक नहीं हुए। वो लोग चाहते थे कि मैं दृश्यों को फिर से शूट करूं और इस काम के लिए चार दिन और चाहिए थे।
 
अब्दू ने कहा, मैं पहले से ही बिग बॉस हाउस के अंदर था और जैसा कि आप जानते हैं, एक बार अंदर जाने के बाद आपको शो छोड़ने की अनुमति नहीं होती है। इस कारण मैं शूट पूरा नहीं कर सका और इसलिए फिल्म से मेरे सीन हटा दिए गए। इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही सलमान भाई के साथ फिर से एक और फिल्म में वापसी करूंगा।
 
बता दें कि तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक को 'बिग बॉस' से भारत में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। अपनी कद काठी और क्यूट लुक्स की वजह से उन्हें शो में काफी पसंद किया गया। अब्दू ने हिंदी भाषा में कुछ म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किए हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट भी खोला है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, 'एनटीआर 30' का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने