सलमान खान ने फैंस को दिखाई अपनी पेंटिंग स्किल्स, तस्वीर शेयर करके ईस्टर की दी बधाई
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस भाईजान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ईस्टर के मौके पर सलमान खान ने अपनी पेंटिंग स्किल्स को दिखाया है। सलमान खान एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और पेंटिंग का शौक भी रखते हैं।
ईस्टर के मौके पर सलमान ने अपनी एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने फैंस को ईस्टर की बधाई दी है। सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी ईस्टर।'
सलमान खान की पेंटिंग में किसी महिला की झलक नजर आ रही हैं। फैंस सलमान खान की इस कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी सलमान कई बार अपनी पेंटिंग की झलक फैंस को दिखा चुके हैं। उनकी पेंटिंग्स का कई एग्जीबिशन में भी प्रदर्शन हो चुका है।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं। Edited By : Ankit Piplodiya