गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali shah reveals inappropriately touched in a crowded market
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (11:50 IST)

जब भरे बाजार शेफाली शाह के साथ हुआ दुर्व्यवहार, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज

जब भरे बाजार शेफाली शाह के साथ हुआ दुर्व्यवहार, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज | shefali shah reveals inappropriately touched in a crowded market
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। शेफाली शाह सोशल मीडिया पर भी अक्सर सम-समायिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में शेफाली ने एक चौंकने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने भरे बाजार अपने साथ हुए एक दुर्व्यवहार का किस्सा बताया है। शेफाली शाह ने बताया कि एक शख्स ने उनको गलत तरीके से छुआ था जिससे वो काफी परेशान हो गईं थीं। 

 
एक पॉडकास्ट शो में शेफाली शाह ने बताया कि मुझे याद है कि एक बार में बाजार गई थी वहां एक शख्स मेरे पास से निकला और मुझे गलत तरीके से छू लिया। ये इतना वाहियात था कि क्या बताएं, जब भी उस बारे में सोच लेती हूं तो मुझे घिन आने लगती है।
 
शेफाली शाह ने कहा, हर कोई कभी ना कभी अपनी लाइफ में इस तरह की चीजों से गुजर चुका है। मेरे साथ भी हुआ। हालांकि उस वक्त मैंने इसे लेकर किसी से कोई बात नहीं की, ना ही किसी को कुछ बताया। इसका एक कारण ये नहीं था कि मैं गिल्ट में थी। बल्कि उस वक्त मुझे ये बेहद शर्मनाक लगा था।
 
एक्ट्रेस ने कहा, ऐसा कुछ होता है तो आप शर्मिंदा होते हो और खुद को दोषी मानने लगते हो। हालांकि वक्त के साथ आप इसको भूल भी जाते हो। सच कहूं तो उस वक्त मेरे दिमाग में इसके खिलाफ कुछ भी बोलने का कोई विचार नहीं आया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के पहले इस बंगाली एक्टर को ऑफर हुई थी 'मैंने प्यार किया', इस वजह से किया रिजेक्ट