गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday ayesha takia bollywood debut at the age of 15
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (10:47 IST)

Ayesha Takia ने 15 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम, 23 साल की उम्र में अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री

happy birthday ayesha takia bollywood debut at the age of 15 - happy birthday ayesha takia bollywood debut at the age of 15
Ayesha Takia Birthday: 'वॉन्टेड गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस आयशा टाकिया 10 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आयशा टाकिया ने महज 13 साल की उम्र में मॉडलिंग और 15 की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख दिया था। हालांकि शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। 
 
आयशा पहली बार बतौर चाइल्ड एक्टर एक एड में शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। वह डिज्नी चैनल के लिए भी काम कर चुकी हैं। आयशा ने साल 2004 में फिल्‍म 'टार्जन : द वंडर कार' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरस्‍कार भी मिला। 
 
साल 2009 में रिलीज सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से आयशा को बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान मिली। इस फिल्म के बाद वह 'वॉन्टेड गर्ल' के नाम से भी मशहूर हो गईं। लेकिन इसके 2 साल बाद आयशा ने अचानक इंडस्ट्री को छोड़ दिया और 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली। 
 
फरहान आजमी से शादी करने के लिए आयशा टाकिया ने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया और फिल्मों से दूरी बना ली। इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर आयशा अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं। उनका एक बेटा मिकाइल भी है। 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग कंफर्म की शादी, सीक्रेट वेडिंग की बताई वजह