रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan says age can be scary you need to work harder
Written By

बढ़ती उम्र ने उड़ाई सलमान खान की नींद, रातभर करते हैं यह काम

बढ़ती उम्र ने उड़ाई सलमान खान की नींद, रातभर करते हैं यह काम - salman khan says age can be scary you need to work harder
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जैसी ही एक्शन से भरपूर एंट्री होती है सिनेमा हॉल तालियों और सीटियों से गुंज उठता है। लेकिन 53 साल की उम्र में सलमान के लिए एक्शन सीन करना कितना मुश्किल है इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।


सलमान खान ने कहा कि वैसे तो हमेशा से एक्शन करता आ रहा हूं इसलिए मेरी बॉडी को आदत है, लेकिन एक वक्त के बाद ये परेशान कर देते हैं। क्योंकि हर एक एक्शन सीन की कम से कम 5-6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है। इसमें बहुत गिरना पड़ना शामिल है। हर एक सीन में इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते करते ही थक जाते हैं। जब तक को चोट न लग जाए हम करते रहते हैं.।
 
वहीं, जब सलमान से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें भी बढ़ती उम्र का डर सताता है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है। आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है। आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है। तुम पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते।'

सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि वह इन दिनों वो रात में सिर्फ से 2 से 3 घंटे ही सो पाते हैं। रात भर या तो वो पेंटिंग करते हैं और फिर टीवी देखते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं तो कई बार टीवी तब भी देखता रहता हूं जब उसमें सिर्फ कमर्शियल चलते हैं।
 
सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' और फिल्म 'दबंग 3' में बिजी हैं। इसके बाद अपना वजन घटाकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
डोमिनोज़ में Boyfriend ने कहा कुछ ऐसा कि लड़की का दिल धड़क गया : यह है आज का मस्त जोक