गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, PV Sindhu, Badminton
Written By

सिंधु के साथ सलमान का फोटो... गर्व है सलमान को

सिंधु के साथ सलमान का फोटो... गर्व है सलमान को - Salman Khan, PV Sindhu, Badminton
लोग सलमान खान के साथ फोटो खींचा कर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन बॉलीवुड का यह स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ फोटो खींचाकर गर्व महसूस कर रहा है। 
ओलंपिक में महिला बैडमिंटन का फाइनल मैच सलमान खान ने भी देखा। सल्लू ने ट्वीट किया कि फाइनल मैच मैंने टीवी पर अपनी मॉम के साथ देखा। मैंने मॉम को बताया कि मेरा एक फोटो सिंधु के साथ है और मुझे इस पर गर्व है। सलमान ने फोटो भी पोस्ट किया है।  
 
गौरतलब है कि सलमान सहित बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने सिंधु का यह मैच देखा और उन्हें सिंधु के प्रदर्शन पर गर्व है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-रोहित... फिर धमाके की तैयारी