कपिल और सलमान ने खरीदे एक ही फिल्म के राइट्स
टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा और बॉलीवुड के सुपरसितारे सलमान खान को एक ही फिल्म पसंद आ गई। दोनों ने इसके फिर से बनाने के अधिकार खरीद लिए। यह एक मराठी कॉमेडी फिल्म 'शहाणपण देगा देवा!' के अधिकार हैं।
अब क्या होगा... कौन बनाएगा फिल्म... अगले पेज पर
दरअसल सलमान इसे हिन्दी में बनाएंगे और कपिल पंजाबी में, इसलिए आमने-सामने आने का सवाल नहीं उठता है। सलमान इस फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे।