मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishawrya Rai Bachchan, Sarabjit, Omung Kumar
Written By

सिर्फ 15 मिनट में ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए की हां

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय ने भले ही बॉलीवुड में वापसी कर ली हो, लेकिन वे सोच समझ कर ही फिल्म साइन कर रही हैं ताकि अपने परिवार को भी समय दे सकें। उनके मुंह से हां निकलवाना आसान नहीं है, लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसकी कहानी सुन कर ऐश्वर्या ने 15 मिनट में ही हां कह दिया। 
कौन सी है ये फिल्म... अगले पेज पर 
 

'सरबजीत' के निर्देशक उमंग कुमार के अनुसार ऐश्वर्या ने सिर्फ 15 मिनट में उनकी फिल्म के लिए हां कह दिया। यह सरबजीत की जिंदगी पर आधारित है जिस पर भारतीय जासूस का आरोप लगाकर पाकिस्तान के जेल में वर्षों तक बंद रखा और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। 
 
ऐश्वर्या राय इस फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार कहते हैं 'मैं ऐसी अभिनेत्री चाहता था जो 22 वर्ष से तो 60 वर्ष की महिला का किरदार निभा सके। बहुत कम ऐसी मध्यम उम्र की अभिनेत्रियां हैं जो इस तरह का किरदार निभा सकती हैं। इसीलिए ऐश्वर्या को चुना गया और उन्होंने 15 मिनट में ही फिल्म के लिए हामी भर दी। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : धोखा हो गया...