सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. SALMAN KHAN and Shah Rukh Khan in Yash Raj Film FILM directed by Aditya Chopra NOTHING ON PAPER
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जुलाई 2022 (17:10 IST)

शाहरुख खान और सलमान खान को साथ लेकर फिल्म बनाएंगे आदित्य चोपड़ा!

Shah Rukh Khan
ये कहानी कई दिनों से चल रही है कि आदित्य चोपड़ा बहुत जल्दी ही एक फिल्म अनाउंस करने वाले हैं जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आएंगे। शाहरुख 'पठान' वाले किरदार में होंगे जबकि सलमान 'टाइगर' वाले किरदार को इस फिल्म में पेश करेंगे। हालांकि अब तक इस बारे में कोई ठोस बात सामने नहीं आई है और लगातार इसको लेकर चर्चे हो रहे हैं। 
 
बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसके निर्देशन का भार आदित्य चोपड़ा खुद उठाएंगे। सलमान और शाहरुख को साथ में देखना कम रोचक नहीं होगा। हालांकि यशराज फिल्म्स ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है। 
 
सलमान खान और शाहरुख खान 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' जैसी कुछ फिल्मों में साथ आ चुके हैं। इसके अलावा एक-दूसरे की फिल्म में उन्होंने गेस्ट अपियरेंस किया है। 
 
यह भी बताया जा रहा है कि सलमान और शाहरुख की फिल्म में रितिक रोशन भी नजर आ सकते हैं। वे वॉर वाला किरदार निभाएंगे। तीनों फिल्मों का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। 
 
यदि यह होता है तो ठीक वैसा ही होगा जैसा कि रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में उनकी ही फिल्म के किरदार सिम्बा और सिंघम नजर आए थे। 
ये भी पढ़ें
'आर्या सीजन 3' की हुई घोषणा, शेरनी बन फिर दुश्मनों से लड़ेंगी सुष्मिता सेन