जहीर खान के साथ लिंक-अप की खबर पर सागरिका घाटगे ने कहा
युवराज सिंह-हेजल कीच की शादी के दौरा जहीर खान और सागरिका घाटगे का साथ होना खासा सुर्खियों की वजह बना। जहीर और सागरिका के साथ होने की चर्चा जमकर रही।
अब खबरें आ रही हैं कि पिछले करीब छह महीनों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी और पहली मुलाकात में ही दोनों दूसरे को पसंद करने लगे।
आखिरकार सागरिका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात कर ही डाली। सागरिका, जो इरादा नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं, कहती हैं कि, "मैं बहुत खुश हूं। मैंने पहले कभी अपनी पर्सनल रिश्तों के बारे में बात नहीं की है। बल्कि मैंने तो प्रेस में कभी भी किसी मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। पर्सनल स्पेस पर कोई बात नहीं होगी।"
अपनी पहली फिल्म में सागरिका हॉकी खिलाड़ी बनी थीं जो एक क्रिकेटर को डेट करती हैं। जब उनके असल जिंदगी में एक क्रिकेटर को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी। मैं क्यों बदलूं सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरा नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है? मेरे मन में जहीर के खेल के लिए बहुत सम्मान है और वह भी मेरी फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर देखेंगे।" इरादा में अरशद वारसी की भी मुख्य भूमिका है और यह 17 फरवरी को रिलीज होगी।