शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty will make golmaal 5 soon
Written By

रो‍हित शेट्टी ने किया कंफर्म, इस सुपरहिट सीरीज पर कर रहे हैं काम

Rohit Shetty
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के एक गाने में गोलमाल फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी नजर आ रही है। 
 
फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के दौरान जब रोहित से उनकी गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म के बारे में पूछा तो रोहित ने जवाब दिया कि ‘आंख मारे’ गाने में जिस तरह से ‘गोलमाल’ की टीम नजर आई वो ‘गोलमाल 5’ के लिए एक हिंट है। फिल्म के गाने में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर पांच का साइन बनाते भी दिख रहे हैं जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि ‘गोलमाल-5’ बन रही है।
 
हालाकि जब रोहित से पूछा गया कि इस पर वो कब से काम करना शुरू करेंगे तो रोहित ने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता है कि हम कब इस पर काम करना शुरू करेंगे।
 
फिल्म सिम्बा का प्रमोशन काफी वक्त से चल रहा हैं। सिम्बा तेलुगु की हिट फिल्म टेम्पर का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म मे रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आएंगे। इस फिल्म में गोलमाल की स्टार कास्ट के अलावा अजय देवगन ने भी कैमियो किया है। सारा अली खान के करियर की ये दूसरी फिल्म है।
ये भी पढ़ें
वरुण धवन करना चाहते हैं इन दो नई हीरोइंस के साथ काम