शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chadha is writing a script amid lockdown
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:46 IST)

लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं रिचा चड्ढा

लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं रिचा चड्ढा - Richa Chadha is writing a script amid lockdown
लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने समय का सदुपयोग कुछ नया सीखने में कर रहे हैं। बॉलीवुड की ‘भोली पंजाबन’ एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इस दौरान स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमा रही हैं। एक्ट्रस ने बताया कि इसकी शुरुआत अपने विचारों को लिखने से हुआ और उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया।

रिचा ने कहा, “इसकी शुरुआत कुछ विचारों को लिखने के साथ हुई और जल्द ही उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। वह एक कॉन्सेप्ट की तरह लगने लगा, जिसे मैं विकसित करना चाहती हूं। यह कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली। इसका आधार काफी मजेदार है।”



उन्होंने आगे कहा, “हम सभी का जीवन एक डरावने मोड़ पर आ गया है, जिसने मुझे मानव अस्तित्व को लेकर चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। मैं कुछ ऐसा लिखना चाहती हूं, जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करे कि क्यों लोगों को जरूरी चीजों को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

रिचा ने कहा, “अक्सर हम सभी चीजों का पीछा करने में इतने व्यस्त होते हैं कि हम खुद के लिए सोचना छोड़ देते हैं और भूल जाते हैं कि हमारे लिये वास्तव में क्या मायने रखता है। यह लंबे समय से मेरे भीतर है और लॉकडाउन के इस समय ने मेरे रचनात्मक पक्ष को जागरूक कर दिया है। मैं सिर्फ कहानी का कॉन्सेप्ट लिख रही हूं, फिर एक स्क्रीनप्ले राइटर की तलाश शुरू करुंगी।”
 

हाल ही में खबर आई थी कि रिचा चड्ढा और उनके लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अली फजल इसी महीने अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उनकी शादी की तारीख आगे बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें
दीपिका चिखलिया ने शेयर की 'रामायण' के सेट की अनदेखी तस्वीर, शो पूरी टीम आई नजर