शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh introduces sara ali khan kartik aaryan
Written By

रणवीर सिंह ने सारा को मिलवाया उनके ड्रीमबॉय कार्तिक से

Ranveer Singh
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में यह कहकर सनसीन फैला दी थी वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। सारा की इस इच्छा के बाद फैंस भी दोनों को साथ में देखना चाहते हैं। फिल्म सिम्बा में सारा अली खान के को-स्टार रणवीर सिंह ने लव गुरु की भूमिका निभाते हुए सारा को उनके ड्रीमबॉय कार्तिक को मिलवा दिया है। 
 
हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणवीर की मुलाकात कार्तिक आर्यन से हुई। उन्होंने कार्तिक को विश किया, उनके कान में कुछ कहा और फिर हाथ पकड़कर सारा के पास ले गए। सारा के पास जाकर उन्होंने सारा का हाथ पकड़ा और कार्तिक के हाथों में दिया और कहा, 'फाइनली यू गाइज़ हैव मेट और इसके बाद उन्होंने कैमरे की तरफ अपने हाथों से दिल का साइन बनाया। यह देख कार्तिक और सारा शर्मा गए। 
 
वीडियो में सारा और कार्तिक थोड़ी देर के लिए बात करते हुए भी नजर आए। साथ ही कार्तिक ने सारा को गले भी लगाया। इवेंट के दौरान सारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। सारा और कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 
 
हाल ही में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी जिसे बाद में कार्तिक ने खारिज कर दिया था। वहीं, ऐसी भी खबरें आईं थी कि सारा और कार्तिक साथ में एक फिल्म करने वाले हैं। सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में काम कर रही हैं, जो 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview : ज़ीरो, सुहाना और सलमान को लेकर क्या कहा शाहरुख खान ने