• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rani Mukerji, Gauri Khan, No Make Up Selfie
Written By

रानी मुखर्जी- गौरी खान की नो मेकअप सेल्फी हुई वायरल

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी अपनी शादी और बेटी अदिरा के होने के बाद कम ही नज़र आती हैं। अब इस खूबसूरत हीरोइन ने एक पिक्चर अपलोड कर चौंका दिया है। वे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर गई थीं। वहां दोनों दोस्तों ने अपनी एक पिक्चर ली जो कि बिना मेकअप में थी। बावजूद इसके दोनों खूबसूरत लग रही थी और यह पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।  
 
दोनों की इस खास मुलाकात को गौरी ने अपने कमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा कि वेलकम रानी.. नो हेयर.. नो मेकअप.. नो फिल्टर्स.. कॉफी विद रानी.. गौरी खान डिज़ाइन्स.. 
 
रानी फिल्मों में भी कम ही नज़र आ रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2014 में आई 'मर्दानी' थी जिसमें उन्होंने दबंग महिला पुलिस का किरदार निभाया था। खबर है कि उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित 'हिचकी' फिल्म की शूटिंग पूरी की है लेकिन फिल्म के बारे में अधिक जानकारी अभी ज़्यादा नहीं आई है। शायद इस साल के आखिर में या 2018 की शुरुआत में रिलीज़ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
कृति खरबंदा होंगी यमला पगला दीवाना फिर से की हीरोइन