रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajpal yadav changes his name
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (14:29 IST)

राजपाल यादव ने बदला अपना नाम, बताई यह वजह

Rajpal Yadav
राजपाल यादव ने अपने फिल्मी करियर में कई भुमिका निभाई हैं। करियर के शुरूआती दौर में राजपाल को दूरदर्शन के सीरियल 'मुंगेरी के भाई नौरंगी लाल' से पहचान मिली थी। फिल्मों में राजपाल को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' से पॉपुलैरिटी मिली थी।

 
राजपाल यादव ने फिल्मों में अपनी कॉमेडी से अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने भूल भुलैया में छोटा पंडित, पार्टनर में छोटा डॉन और वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम में जिज्ञासु लक्ष्मण जैसे कई हिट और यादगार किरदार निभाए हैं। वही अपने सफल करियर के 22 साल बाद राजपाल यादव ने अपना नाम बदल लिया है।
 
राजपाल यादव ने अपने नाम में पिता का नाम भी शामिल किया है। राजपाल यादव अब राजपाल नौरंग यादव के नाम से जाने जाएंगे। फिल्मों में क्रेडिट में अब उनका यह नाम दिखाई देगा। 
 
नाम बदलने की वजह बताते हुए राजपाल ने कहा, इसकी कोई खास वजह नहीं। मेरे पिता का नाम हमेशा से मेरे पासपोर्ट पर रहा है, बस इसीलिए। अब यह स्क्रीन पर भी नजर आएगा। कोविड से पहले मैं केवल राजपाल यादव था और अब पूरी दुनिया एक छोटे गांव मे तब्दील हो गई तो जरा मैं भी अपना पूरा नाम यूज कर लूं।
 
बता दें कि राजपाल को असली शोहरत कॉमेडी रोल्स से ही मिली है। उन्होंने अपने करियर में कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही 'हंगामा 2' में नजर आने वाले हैं। राजपाल जल्द ही दो फीचर फिल्मों 'फादर ऑन सेल' और 'क्रेजी किंग' और एक वेब सीरीज 'द कोड इन हंगरी' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। तीनों की शूटिंग विदेशों में होगी।
 
ये भी पढ़ें
हेल्थ अपडेट : सायरा बानो ने बताया अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत?