गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharad kelkar revealed he was bullied for his stammer problem
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (11:08 IST)

'बाहुबली' में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर को बचपन में थी यह समस्या, होना पड़ता था 'बुली'

'बाहुबली' में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर को बचपन में थी यह समस्या, होना पड़ता था 'बुली' - sharad kelkar revealed he was bullied for his stammer problem
टीवी इंडस्ट्री के बाद शरद केलकर ने बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब नाम कमाया है। शरद केलकर हाल ही में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आए हैं। एक्टिंग के साथ-साथ शरद केलकर इस फिल्मों में डबिंग भी कर चुके हैं। फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास का लिए वॉयस ओवर शरद ने ही किया है।

 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में कई हीरो की आवाज बन चुके शरद केलकर को बचपन में हकलाने की समस्या थी। इस बात का खुलासा शरद ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि बचपन की उस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। लोग उन्हें बुली किया करते थे।
 
शरद केलकर ने कहा, मुझे हकलाने की समस्या थी। बचपन में इस कारण मुझे बुरी तरह से बुली किया जाता था, लेकिन अब मुझे देखो, मैं अब उस प्रोफेशन में हूं, जहां पर मेरी स्पीच स्किल का इस्तेमाल होता है।
 
अपनी इस समय का जिक्र शरद केलकर पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि अपनी हकलाने की समस्या के कारण उन्होंने कभी भी एक्टिंग के बारे में विचार नहीं किया था। शरद ने कहा, बहुत सारे रिजेक्शन फेस किए। मैं हकलाता था, इसलिए एक्टिंग मेरे लिए दूर की बात थी।
 
शरद ने कहा, मैं बहुत हकलाता था, इसलिए रिजेक्ट हो जाता था, लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया। मुझे गलत चीजों को ठीक करने की ताकत मिली। मैंने इस समस्या से छुटकारा पा लिया। हकलाने से छुटकारा पाने में मुझे दो साल लग गए। रिजेक्शन अच्छा है, यह आपको कड़ी मेहनत करने की ताकत देता है।
 
बता दें कि शरद केलर 'तानाजी' और 'लक्ष्मी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वह जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने शुरू की 'पठान' की शूटिंग, वायरल हो रही तस्वीरें!