शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mehreen pirzada broke her engagement with bhavya bishnoi
Written By
Last Updated : रविवार, 4 जुलाई 2021 (16:46 IST)

मेहरीन पीरजादा ने तोड़ा भव्य बिश्नोई संग रिश्ता, तीन महीने पहले की थी सगाई

मेहरीन पीरजादा ने तोड़ा भव्य बिश्नोई संग रिश्ता, तीन महीने पहले की थी सगाई - mehreen pirzada broke her engagement with bhavya bishnoi
फिल्म 'फिल्लौरी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने अपने मंगेतर भाव्य बिश्नोई के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है। मेहरीन ने इसी साल मार्च में कांग्रेस नेता भव्य से सगाई की थी और बताया था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए है।

 
मेहरीन ने सगाई तोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया है। मेहरीन पीरजादा ने लिखा, भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई को तोड़ने और शादी ना करने का फैसला किया है। यह निर्णय हमने आपसी सहमति से किया है। भव्य बिश्नोई से मेरा कोई संबंध नहीं है। उनके परिवारवालों और दोस्तों से भी मेरा कोई कनेक्शन नहीं है। 
 
मेहरीन ने लिखा, मैं अपनी सगाई को लेकर यही बयान दे रही हूं और उम्मीद है कि सभी हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे क्योंकि यह एक प्राइवेट मसला है। अब मैं अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी। उम्मीद करती हूं कि आपलोगों का मुझे सपोर्ट मिलेगा।
 
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मेहरीन पीरजादा काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने कृष्णा गाड़ी वीरा प्रेमा गाढ़ा से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 21 साल पूरे, स्मृति ईरानी बोलीं- कई लोगों की जिंदगी बदली