शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saira banu updates about dilip kumars health
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:00 IST)

हेल्थ अपडेट : सायरा बानो ने बताया अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत?

Dilip Kumar
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बीते दिनों सांस लेने की तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिलीप कुमार को सांस लेने की तकलीफ की वजह से एडमिट कराया गया है।

 
दिलीप कुमार को आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था। बीते रविवार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को अस्पताल के बाहर देतखा गया। सायरा ने अस्पताल के बाहर पत्रकारों को इकट्ठा होते देख आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक है। उन्होंने अपना हाथ हिलाते हुए कहा कि साहेब ठीक हैं।
 
दिलीप कुमार की सेहत की जानकारी मिलने के बाद फैंस को राहत मिली है। खबरों के अनुसार सायरा बानो ने रविवार को दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट जारी किया था। सायरा ने कहा, दिलीप साहब अभी भी आईसीयू में हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर और बहुत अच्छा है। उन्हें यहां से निकालने के लिए हेल्दी और दुआऔं की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा, दिलीप साहब की सांस फूलना नियंत्रण में है। उन्हें अभी भी निगरानी में रखा जा रहा है और यही परिवार चाहता है। उनकी उम्र को देखते हुए और वे यहां से जाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह समस्या मुक्त हों।
 
बता दें कि इससे पहले भी सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पता चला था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
ये भी पढ़ें
हेलो, आप कुंवारे हैं? : यह चुटकुला है मस्त-मजेदार