महिला पत्रकार के आरोप के बाद रजत कपूर ने मांगी माफी
मुंबई। एक महिला पत्रकार द्वारा अशिष्ट और गैर-पेशेवर व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की और वह दिल से माफी मांगते हैं।
कपूर ने रविवार को ट्वीट कर महिला पत्रकार से माफी मांगी। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2007 में जब वह उनका इंटरव्यू लेने गईं थी तब कपूर के व्यवहार से वह असहज हो गई थी। इस मामले को भारत में चल रहे ‘मीटू’ अभियान में एक नई सनसनी माना जा रहा है।
कपूर ने माफी मांगते हुए कहा कि पूरी जिंदगी उन्होंने एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की है। अगर मेरे शब्दों या किसी हरकत से किसी को भी दुख पहुंचा हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं और दुखी हूं कि मैं किसी भी इंसान के दुख का कारण बना। अगर काम से अधिक मेरे लिए कुछ भी महत्वपूर्ण है तो वह है एक अच्छा इंसान बनना। और मैंने हमेशा वह इंसान बनने की कोशिश की है। अब मैं और अधिक प्रयास करूंगा।
महिला पत्रकार ने अपने साथी पत्रकार से घटना के बारे में बात की थी, जिसने (मित्र ने) ट्विटर पर उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा कर दिए थे, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। (भाषा)