गुरुवार, 1 जनवरी 2026
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Kaabil, Screens
Written By

रईस ने काबिल पर बनाई बढ़त

रईस
रईस और काबिल की रिलीज डेट नजदीक है। प्रचार में गरमाहट लाई जा रही है। असल लड़ाई सिनेमाघर के बंटवारे को लेकर है। जिसके पास ज्यादा सिनेमाघर होंगे उसका व्यवसाय शुरुआती दिनों में ज्यादा रह सकता है। 
दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर जारी हो चुके हैं और ट्रेलर देख कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी अच्छा व्यवसाय करेगी। 
मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन के बंटवारे तो लगभग बराबरी पर होंगे, लेकिन सिंगल स्क्रीन को लेकर खासी मारा मारी है। फिलहाल 'रईस' के पास दो सौ सिनेमाघर ज्यादा है। यह फिल्म 2700 स्क्रीन्स में प्रदर्शित होगी जबकि काबिल 2500 स्क्रीन्स में।
 
फिलहाल कई सिनेमाघरों से बात चल रही है और रिलीज के चार-पांच दिन पहले स्थिति और स्पष्ट होगी। कुछ सिनेमाघर वालों ने अब तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। वे माहौल देख कर फिल्म का चयन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
दंगल का बॉक्स ऑफिस पर 11 वां दिन