मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Aamir Khan, Box Office
Written By

दंगल का बॉक्स ऑफिस पर 11 वां दिन

दंगल
दंगल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और कुछ ही दिनों में यह वर्ष 2016 की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी। फिलहाल यह खिताब 'सुल्तान' के नाम पर है, लेकिन दंगल जिस तेजी से दौड़ रही है उसको देखते हुए लग रहा है कि सुल्तान के लिए अपना यह खिताब बचा पाना मुश्किल है। 

 
दंगल ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.41, चौथे दिन 25.69, पांचवे दिन 23.09, छठे दिन 21.46, सातवें दिन 20.29, आठवें दिन 18.59, नौवे दिन 23.07 और दसवें दिन 32.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ग्यारहवें दिन फिल्म ने 13.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों का कुल योग होता है 284.69 करोड़ रुपये। 
तीसरे सप्ताह खत्म होने के पहले फिल्म 300 करोड़ क्लब का सदस्य बन जाएगी। अब चर्चा इस बात की है कि क्या 'दंगल' 400 करोड़ का नया क्लब बनाएगी। फिलहाल तो उम्मीद बंधी हुई है। 25 जनवरी तक फिल्म के सामने चुनौती नहीं है। मैदान साफ है। सवाल यह है कि क्या तब तक दर्शकों की रूचि फिल्म में बनी रहेगी।