मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. r madhavan directorial debut rocketry the nambi effect trailer out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (11:54 IST)

आर माधवन की 'रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान भी आए नजर

आर माधवन की 'रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान भी आए नजर - r madhavan directorial debut rocketry the nambi effect trailer out
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन पिछले लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रॉकेट्री' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आर माधवन के अलावा ट्रेलर में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नजर आएं।

 
इस शानदार ट्रेलर में आर माधवन नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। वहीं बता दें कि ये फिल्म एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जहां शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
शाहरुख नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे। फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाला है।
 
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महान वैज्ञानिक पर जासूसी के आरोप लगते हैं। कैसे एक केस की वजह से किसी की जिंदगी में स्पीड ब्रेकर लग जाता है।
 
कोरोना के बीच में इस फिल्म को रिलीज कब किया जाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। माधवन ने इसे थिएटर में रिलीज करने का मन बना लिया है। वे इंतजार करने को तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
मां बनने वाली हैं दीया मिर्जा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की खूबसूरत तस्वीर