सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanka Chopra
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (23:25 IST)

जॉर्जिना चैपमैन के समर्थन में प्रियंका ने पहना ‘मार्चेसा’ का गाउन

जॉर्जिना चैपमैन के समर्थन में प्रियंका ने पहना ‘मार्चेसा’ का गाउन - Priyanka Chopra
न्यूयॉर्क। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने अपनी मित्र और डिजाइनर जॉर्जिना चैपमैन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने ‘ब्राइडल शावर’ (विवाह पूर्व समारोह) में ‘मार्चेसा’ का गाउन पहना।
 
‘मार्चेसा’ चैपमैन की कंपनी है। फिल्मकार हार्वे वेन्सटेन पर कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद जॉर्जिना चैपमैन ने उन्हें तलाक दे दिया था।
 
प्रियंका दिसंबर अंत में अपने मंगेतर एवं अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ शादी करने वाली है। उन्होंने ‘वुमेन वियर डेली’ से कहा कि चैपमैन को उनके पूर्व पति की गलतियों की सजा नहीं मिलनी चाहिए। 
 
चोपड़ा ने उनकी (चैपमैन की) कंपनी का गाउन पहनने के निर्णय को ‘एक महिला का एक महिला को समर्थन’ करार दिया।