शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पूनम पांडे ने निभाया वादा, लॉक अप शो में टी-शर्ट उतार कर हुईं टॉपलेस
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (13:22 IST)

पूनम पांडे ने निभाया वादा लॉक अप शो में टी-शर्ट उतार कर हुईं टॉपलेस

Poonam Pandey
पूनम पांडे जो वादा करती हैं वो निभाती हैं। पहले भी कई बार बोल चुकी हैं कि यदि क्रिकेट में भारत यह मैच जीत गया, विश्व कप जीत गया तो टॉपलेस हो जाऊंगी और यह वादा उन्होंने निभाया भी। 
इस समय वे लॉक अप शो में नजर आ रही हैं। पिछले सप्ताह वे नॉमिनेट हो गईं और इससे टेंशन में आ गईं। उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि यदि उनके फैंस उन्हें बचा लेते हैं तो वे अपनी टी-शर्ट उतार देंगी। 
 
जजमेंटल डे के दिन पूनम पांडे बच गईं। सभी ने सोचा कि पूनम ने यूं ही वादा किया होगा, लेकिन सभी को हैरत में डालते हुए पूनम ने जो कहा वो पूरा किया। 
पूनम के आस-पास जब कोई मौजूद नहीं था तो उन्होंने टी-शर्ट उतार फेंका। पूनम ने कहा मैंने अपना वादा निभा दिया है। मैं और भी आगे जा सकती हूं, लेकिन इस शो की प्रतिष्ठा को नीचे नहीं लाना चाहती हूं। 
ये भी पढ़ें
विवियन डीसेना का बेबाक बयान- मेरे दर्शक मुझे टीवी के माध्यम से जानते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं