गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. October, Box Office, Varun Dhanwan, Report
Written By

अक्टूबर का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

अक्टूबर का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन - October, Box Office, Varun Dhanwan, Report
अक्टूबर को फिल्म समीक्षकों की जैसी तारीफ मिली है वैसे बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं है, लेकिन जिस तरह का विषय है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म का प्रदर्शन ठीक है। इस तरह की फिल्मों को खास तरह का दर्शक वर्ग ही पसंद करता है। 
 
फिल्म मेट्रो सिटीज़ के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहरों में फिल्म का व्यवसाय बहुत कम है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये के साथ मामूली शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन में इजाफा हुआ और ये 7.47 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
तीसरे दिन रविवार होने के बावजूद फिल्म को खास फायदा नहीं हुआ और कलेक्शन 7.74 करोड़ रुपये ही रहे। चौथे दिन सोमवार होने के कारण कलेक्शन धड़ाम से नीचे आ गिरे। सोमवार को फिल्म ने 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 22.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
 
फिल्म सीमित बजट में बनी है और रिलीज के पहले ही विभिन्न राइट्स के जरिये लागत वसूल हो चुकी है। फिल्म फायदे का सौदा बन गई है, लेकिन फिल्म से जितने व्यवसाय की अपेक्षा थी उससे काफी कम रही है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'गोल्ड' नहीं होगी 15 अगस्त को रिलीज, इस फिल्म से टकराव टाला