बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neeraj Vora, Hera Pheri 3, Hera Pheri
Written By

हेराफेरी 3 के डायरेक्टर कोमा में... क्या फिल्म होगी बंद?

नीरज वोरा
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा ने बॉलीवुड को कई कॉमेडी फिल्में दी हैं। हेराफेरी, चाची 420, कम्पनी, पुकार, रंगीला, सत्या जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले नीरज हेराफेरी की तीसरी किश्त बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले 10 महीनों से वे कोमा में हैं। 
 
नीरज वोरा को 19 अक्टुबर को दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रखा गया। बाद में, उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के घर बरकत विला पर ले जाया गया, जहां एक कमरे को उनके लिए आईसीयू में बदल दिया गया है, ताकि जल्द ही उनकी रीकवरी हो सके। उनके दोस्त फिरोज़ ने बताया कि थोड़ा बदलाव ज़रुर आया है और वे सेंसेशन पर भी रिस्पॉन्स कर रहे हैं। 
 
नीरज वोरा की आगामी फिल्म हेरा फेरी 3 फिलहाल उनकी तबियत की वजह से ठंडे बस्ते में चली गई है। वैसे इस सीक्वल में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के होने की बात की जा रही है। जल्द ही नीरज वोरा के ठीक होने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
एक था टाइगर... सलमान और कैटरीना के होने के बावजूद क्यों नर्वस हैं अली अब्बास जफर