गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. music composer pritam chakraborty father prabodh chakraborty died
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (20:30 IST)

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का निधन

Bollywood music composer
बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। 25 मई को प्रीतम के पिता ने आखिरी सांस ली। प्रीतम के पिता के निधन की खबर को कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है।

 
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने ट्वीट किया, 'मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए। दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना, परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना। मेरे भाई प्रीतम चक्रवर्ती ईश्वर का मनन ही इस समय की जरूरत...। ॐ नमो: शान्ति, हरि ॐ।' 
 
इस खबर के सामने आते ही प्रीतम के फैंस लगातार उनके पिता को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रीतम चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों में से एक माने जाते हैं।  उन्होंने म्यूजिक की शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता प्रबोध चक्रवर्ती से ही ली थी।
 
बता दें कि प्रीमत चक्रवर्ती ने ऐ दिल है मुश्किल, धूम 3, यारिया, फैंटम, बजरंगी भाईजार, जग्गा जासूस, राब्ता, कलंक, दंगल, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया है।