• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. more than 200 kashmiri children gave audition to the role of 6 children in the film notebook
Written By

फिल्म नोटबुक में 6 बच्चों की भूमिका के लिए 200 से अधिक कश्मीरी बच्चों ने दिया था ऑडिशन

फिल्म नोटबुक में 6 बच्चों की भूमिका के लिए 200 से अधिक कश्मीरी बच्चों ने दिया था ऑडिशन - more than 200 kashmiri children gave audition to the role of 6 children in the film notebook
सलमान खान फिल्म नोटबुक के साथ दो नए चेहरों को लांच कर रहे हैं। जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में 6 बच्चे भी हैं। सलमान खान ने छह बच्चों की विशेषता वाला एक पोस्टर शेयर किया था, जो सभी फिल्म नोटबुक की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।


दिलचस्प बात यह है कि फिल्म नोटबुक में 6 बच्चों की भूमिका के लिए कश्मीर के 200 सौ से अधिक बच्चों ने ऑडिशन दिया था। फिल्म के लिए उपयुक्त कास्टिंग की खोज में ऑडिशन प्रक्रिया में काफी समय लगा गया था, क्योंकि फिल्म की टीम ऐसे बच्चों की खोज में थी जो निर्माता और निर्देशक के दृष्टिकोण से मेल खाते हो।
 
फिल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट से यह साफ़ जाहिर होता है कि यह सभी 6 बच्चे कहानी को आगे बढ़ाते हैं तथा मुख्य जोड़ी कबीर और फिरदौस के बीच महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। निर्देशक नितिन कक्कड़ कहते हैं कि इन सारे बच्चों में से चुनना बहुत मुश्किल विकल्प था क्योंकि सभी बच्चे अपने ऑडिशन में बहुत स्वाभाविक और शुद्ध थे।

हाल ही में रिलीज किए गए फिल्म के दो गाने 'नहीं लगदा' और 'लैला’ को आम जनता से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही हैं। इससे पहले, सलमान खान ने एक भव्य लांच में नोटबुक का ट्रेलर रिलीज किया था जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
 
फिल्म 'नोटबुक' की कहानी में कश्मीर की वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटी मोहब्बत को दिखाया गया है। जहीर और प्रनूतन दोनों स्कूल टीचर बने हैं। दोनों के बीच प्यार हो जाता है फिर दोनों अलग हो जाते हैं। साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फिल्म नोटबुक 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।  
 
ये भी पढ़ें
फोटोग्राफर और मिलन टॉकीज़ सहित 15 मार्च को रिलीज होंगी 10 फिल्में