गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohenjo Daro, Varun Dhawan, Ashutosh Gowarikar, Shivaji
Written By

मोहेंजो दारो फ्लॉप और वरुण धवन की फिल्म बंद हुई

मोहेंजो दारो फ्लॉप और वरुण धवन की फिल्म बंद हुई - Mohenjo Daro, Varun Dhawan, Ashutosh Gowarikar, Shivaji
किसी भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस परिणाम का असर कहां तक होता है ये बात वरुण धवन महसूस कर रहे होंगे। 'मोहेंजो दारो' से वरुण का किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इस फिल्म के असफल होने का असर उन पर भी हुआ है और बेचारे वरुण की एक फिल्म बंद हो गई। 
मोहेंजो दारो के प्रदर्शन के पूर्व ही फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाने की योजना तैयार कर ली थी। शिवाजी के रोल के लिए उन्होंने वरुण धवन को राजी भी कर लिया था। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही इतना अहम किरदार मिलने पर वरुण की खुशियों का ठिकाना नहीं था। 
 
मोहेंजो दारो असफल रही और आशुतोष की फिल्म पर पैसा लगाने वालों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। शिवाजी पर फिल्म एक बड़ा प्रोजेक्ट था जिसका बजट बहुत ज्यादा था। मोहेंजो दारो की नाकामयाबी के आधार पर दो निष्कर्ष निकाले गए। एक तो आशुतोष पर से भरोसा उठ गया और दूसरा ये कि दर्शकों को इतिहास आधारित फिल्मों में रूचि नहीं है। लिहाजा शिवाजी पर बनने वाली फिल्म बंद हो गई। 
 
सुनने में आया है कि रितेश देशमुख भी शिवाजी पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन रितेश की फिल्म मराठी में होगी। 
ये भी पढ़ें
'शिवाय' मेरे करियर के लिए बड़ी फिल्म: एरिका कार