शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Ajay Devgn, Shivaay, Erika Kaar
Written By

'शिवाय' मेरे करियर के लिए बड़ी फिल्म: एरिका कार

'शिवाय' मेरे करियर के लिए बड़ी फिल्म: एरिका कार - Ajay Devgn, Shivaay, Erika Kaar
अजय देवगन निर्देशित फिल्म 'शिवाय' में पोलैण्ड की एरिका कार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पेश है एरिका से बातचीत के मुख्य अंश : 
 
ट्रेलर के बाद आपको आस-पास के लोगों से क्या प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं?
अभी तक सभी लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाए दी हैं। मुझे बहुत सारा सपोर्ट मिल रहा है। भारत के लोगों ने भी मुझे बहुत सारा प्यार दिया है। मैं खुद को इस सपोर्ट की वजह से सुरक्षित पाती हूं।
 
खुद को पहली बार किसी हिन्दी फिल्म के ट्रेलर या गाने में देखना कैसा लगा?
बहुत अच्छा लगा, लेकिन स्क्रीन पर खुद का चेहरा बहुत बड़ा लगता है। खुद को ऐसे देखना भी अजीब लगता है, लेकिन मैं बेहद खुश हूं, हम सबने काफी मेहनत की है, जो कि सफल हुई है। 'दर्खास्त' गाने में खुद को देखकर बहुत बढ़िया लगा।
 
करियर में पहली बार स्क्रीन पर अजय देवगन ने किसी अभिनेत्री को 'किस' किया है और वो आप हैं?
ओह, मुझे इस बात का पता नहीं था। किसी ने सेट पर मुझे यह बताया भी नहीं था, नहीं तो मैं काफी में स्ट्रेस रहती। अजय देवगन काफी अनुभवी एक्टर हैं। बहुत ही प्रोफेशनल हैं। ऑफ स्क्रीन एक बड़े भाई की तरह वे मेरा ख्याल रखते थे। सेट पर मेरा बॉयफ्रेंड भी पूरे टाइम था। मेरे बॉयफ्रेंड ने भी मेरा काफी मनोबल बढ़ाया। मैं बहुत ही कम्फर्टेबल थी।
आजकल क्या कर रही हैं?
मैं कुछ कर रही हूं, लेकिन उसके बारे में बात नहीं कर सकती। मैं बॉलीवुड के अलावा कुछ कर रही हूं, साथ ही एक प्ले की तैयारी भी कर रही हूं और इस साल मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर लूंगी। मेरा थिएटर प्ले काफी मुश्किल होने वाला है, मुझे उसमें किसी को हथौड़े से मारना है। मुझे लगता है कि थिएटर का मेरे करियर में एक खास योगदान होगा और मैं बहुत जल्द ग्रेज्युएट भी हो जाऊंगी, लेकिन अभी मैं चाहती हूं लोग 'शिवाय' देखें।
 
आप हिन्दी भी सीख रही हैं?
हां, फिल्म के दौरान सीखी, लेकिन आगे के लिए भी सीखूंगी। मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहूंगी, जो ग्लैमर से काफी परे हो।
 
बॉलीवुड में कौन पसंद हैं?
मैंने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन इन दिनों काफी देख रही हूं। अभी '3 इडियट्स' देखी थी, मुझे फिल्म अच्छी लगी। संजय लीला भंसाली की फिल्में भी मुझे पसंद हैं तथा एक दिन मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही सुंदर हैं।
 
फिल्म 'शिवाय' में किस भूमिका में हैं?
एक स्टूडेंट का किरदार है, जो यूरोप की रहने वाली है तथा भारत में पढ़ाई करती है और हिन्दी बोलती है। 'शिवाय' से मिलते ही उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। फिल्म की डबिंग भी मैंने खुद की है।
 
अजय देवगन के बारे में क्या कहना चाहेंगी?
अच्छे और मेहनत करने वाले इंसान हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं। उन्हें अपने काम की समझ है और वे अपने आस-पास वाले लोगों को खुश रखते हैं।
 
शादी कब करने वाली हैं?
मैं अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती हूं और वह भी मुझे बेहद प्यार करता है। शादी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर घमासान