शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mns appeal to amitabh bachchan for help widening road front of his bungalow
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (15:11 IST)

अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर पोस्टर लगाकर एमएनएस ने की खास अ‍पील

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी बीएमसी ने की है। अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार सड़क की चौडाई बढ़ाने के लिए तोड़ी जाएगी। बीते ‍दिनों बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारीयों को 'प्रतीक्षा' बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए थे।

वही अब एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने अमिताभ बच्चन के घर के सामने पोस्टर लगाकर एक्टर से खास अपील की है। एमएनएस ने उनके घर के सामने पोस्टर लगाकर दीवार तोड़ने में सहयोग दिखाने की अपील की है।

पोस्टर के जरिए अपील की गई है कि यहां ज्ञानेश्वर रास्ते का जो चौड़ीकरण हो रहा है, उसके लिए अमिताभ बच्चन बड़ा दिल ‍दिखाएं और प्रशासन की मदद करें।

प्रतीक्षा बंगले की दीवार तोड़ने के लिए 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन उन्होंनेइस नोटिस का जवाब अभी तक नहीं दिया है। बीएमसी बंगले से सटी इस सड़क को 60 फीट चौड़ा करना चाहती है। ये सड़क अभी 45 फीट चौड़ी है।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अमिताभ आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
कपड़ों ने मुझे इतना मिस किया…. : मस्त जोक